दुश्मन कमजोर हो रहा है; फिलिस्तीनियों के नरसंहार के बीच नेतन्याहू ने कहा- हमास पर खुशखबरी जल्द

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2024 - 06:38 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा कि इजरायल गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी आंदोलन हमास पर पूर्ण जीत हासिल करने की अपनी मंशा से पीछे नहीं हटेगा। द टाइम्स ऑफ इज़रायल ने नेतन्याहू के हवाले से यह जानकारी दी। 

नेतन्याहू ने वाशिंगटन में बंधकों के परिवारों के साथ बैठक के दौरान कहा,‘‘किसी भी परिस्थिति में मैं हमास पर जीत छोड़ने को तैयार नहीं हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम यह भी देख रहे हैं कि दुश्मन अब कमजोर होने लगे हैं।‘‘   

प्रधानमंत्री के दल में शामिल एक अधिकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कल अमेरिकी कांग्रेस में अपने भाषण के दौरान “इज़राइल की न्यायप्रियता और उसके सैनिकों की वीरता” को पेश करेंगे। अधिकारी ने बताया कि वह गाजा में बंधक बनाए गए सभी लोगों को मुक्त कराने और हमास पर “पूर्ण विजय” हासिल करने के लिए इज़राइल के प्रयासों पर भी चर्चा करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News