अगले सप्ताह अमेरिकियों को मिलेगी कोविड-19 राहत राशि - अमेरिकी वित्तमंत्री

punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2020 - 01:34 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन मेनुचिन ने सोमवार को कहा कि सांसदों ने कोविड-19 राहत पैकेज को लेकर सहमति व्यक्त की है और अगले सप्ताह तक अमेरिकियों कों राहत राशि मिल जाएगी। 
PunjabKesari
मेनुचिन ने सोमवार को सीबीएनसी को एक साक्षात्कार में बताया कि हम इस बात को लेकर अधिक खुश नहीं है कि हमें साल के आखिर समय राहत राशि मिल रही है। उन्होंने कहा कि हम अगले सप्ताह लोगों के खाते में सीधे राशि भेजेंगे और मुझे उम्मीद है कि अगले सप्ताह की शुरुआत तक हमें पैसे मिलेंगे। छुट्टियों के समय में चार लोगों के परिवार के लिए चौबीस सौ डॉलर की राशि बहुत जरूरी राहत है। कोरोनवायरस वायरस एड, रिलीफ एंड इकोनॉमिक सिक्योरिटी (सीएआरईएस) अधिनियम के तहत मार्च में पारित तीन ट्रिलियन डॉलर के बाद दूसरा पैकेज है। 

अमेरिका में शीर्ष सांसदों के बीच रविवार को 900 अरब डॉलर के राहत पैकेज संबंधी समझौते पर सहमति व्यक्त की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सोमवार के बाद इस विधेयक पर मतदान करायेगी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के इस विधेयक पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है इसमें छोटे व्यापारियों के लिए 325 अरब डालर की राहत भी राशि शामिल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News