अमरीकी जरूरतों के मुताबिक H1B वीजा की संख्या में किया जाएगा बदलाव!

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2017 - 02:00 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका के एक प्रमुख सीनेटर ने कहा है कि अमरीकी अर्थव्यवस्था की जरूरतों के आधार पर एच1बी कार्य वीजा की संख्या को ‘‘बढ़ाने और कम करने’’ की जरूरत है। ये वीजा भारतीय तकनीकविदों और आईटी कंपनियों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं।  


उत्तर कैरोलीना के सीनेटर थॉम टिलिस ने वित्तीय कंपनियों के मुद्दे पर सीनेट की सुनवाई के दौरान कल ये टिप्पणियां कीं।टिलिस ने कहा,‘‘इनकी (एच-बी वीजा की) संख्या को अमरीकी अर्थव्यवस्था की जरूरतों के मुताबिक कुछ पदों पर तैनाती के लिए बढाए और घटाए जाने की जरूरत है।’’  


टिलिस सीनेट की वित्तीय समिति के समक्ष पेश हुए विशेषज्ञों से यह जानना चाहते थे कि क्या अमरीका में अपने उद्योगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त संख्या में काबिल लोग मौजूद हैं?  


उन्होंने सवाल उठाया कि तीन से साढे तीन प्रतिशत जीडीपी विकास दर के लिए देश में एच1 बी वीजा की जरूरतों को पूरा करने के लिए क्या पर्याप्त संख्या में दक्ष अमरीकी हैं।उन्होंने कहा,‘‘मैं शोषण वाले हिस्से को भी समझता हूं। तभी हम एेेसे कारोबार ढूंढना चाहते हैं,जो असल में वीजा कार्यक्रमों को दरकिनार करते हों लेकिन क्या आपको लगता है कि साढ़े तीन या चार प्रतिशत की जीडीपी वाली अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी श्रमबल की पूर्ति के लिए हमारे पास पर्याप्त लोग हैं?’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News