अमेरिकी बमवर्षक विमानों ने एक बार फिर से मध्य-पूर्व में भरी उड़ान

Monday, Mar 08, 2021 - 04:30 AM (IST)

दुबईः अमेरिका के दो बी-52 बमवर्षक विमानों ने रविवार को एक बार फिर मध्य-पूर्व में उड़ान भरी। वाशिंगटन और ईरान के बीच जारी तनाव के बीच इस मिशन को तेहरान के लिए चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है। बेरूत के ईरान-समर्थित एक टीवी चैनल ने हाल ही में ईरानी सेना के ड्रोन द्वारा ली गई फुटेज प्रसारित की गई थी, जिसमें इजराइली पोत में हुए रहस्मयी विस्फोट को दिखाया गया था।

इस प्रसारण के जरिए चैनल यह दर्शाना चाहता था कि ईरान पोत में विस्फोट की घटना में शामिल नहीं था, जबकि इजराइल ने तेहरान को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया था। इस पूरे प्रकरण के बीच बमवर्षक विमानों ने ईरान को चेतावनी देने के तौर पर यह उड़ान भरी है। अमेरिकी सेना की मध्य कमान ने कहा कि दो बी-52 बमवर्षक विमानों ने इजराइल, सऊदी अरब और कतर के सैन्य विमानों के साथ क्षेत्र में उड़ान भरी। इस साल, चौथी बार इन विमानों ने मध्य-पूर्व क्षेत्र में उड़ान भरी है। 

 

Pardeep

Advertising