पेरिस समझौते से अलग होने के बाद भी उत्सर्जन में कमी के लिए प्रयासरत रहेगा अमेरिका: टिलरसन

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2017 - 09:58 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने पेरिस जलवायु परिवर्तन करार से अपने देश के अलग होने के फैसले पर शुक्रवार को कहा कि अमेरिका प्रदूषण को कम करने के लिए अब भी कदम उठाता रहेगा। 

ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने में अमेरिका का जबरदस्त रिकार्ड
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कदम पर अपनी पहली सार्वजनिक प्रतिक्रिया में टिलरसन ने इसे राष्ट्रपति का नीतिगत फैसला कहा। एक्सॉन मोबाइल के पूर्व सीईआे टिलरसन ने ट्रंप से अनुरोध किया था कि समझौते से अलग नहीं हों लेकिन उनकी बात को माना नहीं गया। उन्होंने कहा कि लोगों को समझना होगा कि अपने ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने में अमेरिका का रिकार्ड जबरदस्त रहा है। हमें इस पर गर्व करना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News