भारत की तारीफ से भड़का चीन, कहा : अमरीका खत्म करे पक्षपात

Friday, Oct 20, 2017 - 10:30 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने कहा है कि अमरीका विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन की ओर से भारत के साथ संबंधों को प्रगाढ़ बनाने पर जोर देने और बीजिंग की आलोचना करने में पक्षपात की बू आती है।

भारत के अपने दौरे से पहले टिलरसन ने कहा था, ‘‘अनिश्चितता और चिंता के इस दौर में भारत को विश्व स्तर पर एक भरोसेमंद साझेदार की जरूरत है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि वैश्विक स्थिरता, शांति और समृद्धि को लेकर हमारे साझा मूल्य एवं नजरिए को देखते हुए अमरीका ही वह साझेदार है। ’’

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा कि बहुत सारे मीडिया की भारत और अमरीका के बीच संबंधों के विकास में काफी दिलचस्पी है। उन्होंने कहा, ‘‘हम दोनों देशों के बीच संबंधों के विकास को देखकर तब तक खुश हैं जब तक वे क्षेत्र के शांतिपूर्ण विकास और क्षेत्र के देशों के बीच रिश्तों के बढऩे के पक्ष में हैं।’’ लू ने कहा कि चीन आशा करता है कि वाशिंगटन चीन के विकास और अंतरराष्ट्रीय समुदाय में चीन की भूमिका को निष्पक्ष ढंग से देखेगा। 
 

Advertising