अमरीका ने उत्तर कोरिया को दिया सर्वोत्तम प्रस्ताव: बोल्टन

Monday, Mar 04, 2019 - 12:50 AM (IST)

वाशिंगटन : अमरीका के सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने रविवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर सर्वोत्तर प्रस्ताव दिया है। दोनों नेता पिछले सप्ताह वियतनाम की राजधानी हनोई में आयोजित दूसरे शिखर सम्मेलन में किसी भी ठोस समझौते पर नहीं पहुंचे हालांकि ट्रंप ने वार्ता में प्रगति की प्रशंसा की और कहा कि विशेषज्ञों के स्तर पर वार्ता जारी रहेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि उत्तर कोरिया का इरादा उन क्षेत्रों में परमाणु निरस्त्रीकरण नहीं था जहां अमरीका चाहता था जबकि वह पूरी तरह से प्रतिबंध हटाने की मांग कर रहा था। ऐसे में समझौते पर हस्ताक्षर करना उचित नहीं था। ट्रंप के साथ गत जून में सिंगापुर में पहले शिखर सम्मेलन में किम ने क्रमिक प्रतिबंध हटाने तथा अमरीका -दक्षिण कोरियाई सैन्य अभ्यास को स्थगित करने के बदले में कोरियाई प्रायद्वीप पर परमाणु निरस्त्रीकरण का प्रयास करने का वादा किया था।

shukdev

Advertising