अमेरिका ने ईरान पर लगाए नए प्रतिबंध, परिवहन कंपनियों को बनाया निशाना

Thursday, Dec 12, 2019 - 12:37 AM (IST)

वाशिंगटनः ट्रंप प्रशासन ने ईरान पर बुधवार को नये प्रतिबंध लगाए, जिनमें कई परिवहन कंपनियों को निशाना बनाया गया है। इस्लामिक गणराज्य के परमाणु एवं बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों के खिलाफ अमेरिका लगातार “अधिकतम दबाव'' की नीति अपना रहा है।

इन नए प्रतिबंधों में ईरान की सरकारी पोत कंपनियों और चीन की एक कंपनी को निशाना बनाया गया है, जो ईरान को मिसाइल के पुर्जे बेचती है। साथ ही इनमें पूर्व में प्रतिबंधित ईरानी एअरलाइन महान एयर पर नए जुर्माने भी लगाए गए हैं। इस एयरलाइन पर लेबनान और यमन में ईरान का प्रतिनिधित्व करने वालों को हथियार भेजने का आरोप है। इस कदम की घोषणा वित्त और विदेश मंत्रालय ने की।

 

Pardeep

Advertising