अमेरिका पहुंचा शक्तिशाली तूफान, कई राज्यों में आपातकाल

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 02:02 PM (IST)

मियामीः अमेरिका के पूर्वी तट तक पहुंच चुके तूफान ‘फ्लोरेंस’ के सोमवार तक और ‘खतरनाक’ होने के आसार हैं। देश के नेशनल हरिकेन सेंटर ने लोगों से तैयारी करने का अनुरोध किया है। एनएचसी ने रविवार रात जारी परामर्श में कहा कि संभावना, ‘‘अनुमान है कि सोमवार तक फ्लोरेंस बेहद तेजी से शक्तिशाली तूफान में तब्दील हो जायेगा और ऐसे आसार हैं कि यह बृहस्पतिवार तक बेहद खतरनाक प्रचंड तूफान बना रहेगा।’’ 

PunjabKesari

पूर्वानुमान लगाने वालों ने बताया कि उनके तूफान खोजी विमानों ने पाया है कि ‘फ्लोरेंस’ मजबूत होता जा रहा है। उत्तर एवं दक्षिण कैरोलिना और र्विजनिया राज्यों ने पहले ही आपातकाल की घोषणा कर दी है ताकि तेजी से तैयारियां करने में मदद मिल सके। आशंका है कि ये राज्य फ्लोरेंस की चपेट में आ सकते हैं। 

PunjabKesari

दक्षिण कैरोलिना के गवर्नर हेनरी मैकमास्टर ने अपने राज्य में आपातकाल की घोषणा जारी करते हुए कहा, ‘‘यह तूफान बहुत शक्तिशाली है और इसका मार्ग इतना अनिश्चित है कि कोई खतरा नहीं मोल लिया जा सकता।’’  

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News