अमेरिका ने टिकटॉक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, बच्चों के ऑनलाइन निजता कानून उल्लंघन का आरोप

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 02:11 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : अमेरिका के न्याय विभाग ने शुक्रवार को टिकटॉक के खिलाफ मुकदमा दायर किया। इसमें कंपनी पर बच्चों के ऑनलाइन गोपनीयता कानून का उल्लंघन करने और एक अन्य संघीय एजेंसी के साथ हुए समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। कैलिफोर्निया की एक संघीय अदालत में संघीय व्यापार आयोग के साथ मिलकर यह शिकायत ऐसे समय में दर्ज की गई है, जब अमेरिका तथा प्रमुख सोशल मीडिया कंपनी एक और कानूनी लड़ाई में उलझे हुए हैं, जो यह निर्धारित करेगी कि टिकटॉक देश में काम करना जारी रख सकेगा या नहीं।

हालिया मुकदमा युवा उपयोगकर्ताओं के बीच लोकप्रिय मंच टिकटॉक और इसकी चीन स्थित मूल कंपनी बाइटडांस के एक संघीय कानून के उल्लंघन को लेकर है। कानून के मुताबिक, बच्चों से संबंधित ऐप और वेबसाइट को 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की व्यक्तिगत जानकारी एकत्र करने से पहले उनके माता-पिता की सहमति लेना आवश्यक है। टिकटॉक की ओर से इस मामले में अब तक प्रतिक्रिया नहीं मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News