2020 का चुनाव सबसे बड़ा धोखा था, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की अमेरिकी संविधान भंग करने की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 01:21 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, जिन्होंने हाल ही में 2024 के चुनाव में उतरने की घोषणा की, ने एक बार फिर 2020 का चुनाव मामला उठाया है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में 2020 के चुनाव को ‘बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी’ करार देते हुए अमरीकी संविधान को समाप्त करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बड़ी टैक कंपनियां डैमोक्रेट्स के साथ मिलकर उनके खिलाफ हो गई हैं। 

ट्रम्प ने अपने सोशल नैटवर्क एप ट्रुथ सोशल पर पोस्ट लिखी कि 2020 के चुनाव में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी हुई थी जिसने कि संविधान में पाए गए सभी नियमों, विनियमों और लेखों के विपरीत जाकर उसकी उपयोगिता समाप्त कर दी इसलिए उसे समाप्त कर दिया जाए।  ट्रम्प ने कहा कि हमारे महान संस्थापक झूठे और कपटपूर्ण चुनाव नहीं चाहते थे और न ही वह इसके लिए कभी माफ करेंगे। ट्रम्प के इस बयान से देशभर में भूचाल आ गया है तथा उनके इस बयान की तीखी आलोचना की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News