ईरान के बारे में अमेरिका नहीं कर सकता है कोई फैसला: रूहानी

Monday, May 21, 2018 - 11:25 PM (IST)

अंकारा: ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने देश की विदेशी और घरेलू नीति में बदलाव संबंधी अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो की मांग पर प्रतिक्रिया करते हुए सोमवार को कहा कि अमेरिका को हमारे बारे में कोई भी फैसला लेने का अधिकार नहीं है। 

अर्ध सरकारी संवाद समिति आईएलएनए ने यह जानकारी दी है। आईएलएनए ने उनके हवाले से कहा" ईरान और पूरे विश्व के बारे में फैसला लेने वाले आप कौन होते हैं, विश्व आज अपने बारे में कोई भी फैसला लेने के लिए अमेरिकी निर्णयों को स्वीकार नहीं करता है क्योंकि सभी देश स्वतंत्र हैं और उनकी अपनी संप्रभुता है। वह समय गया जब डरा धमका कर किसी को भी कुछ भी कहा जा सकता था। अपने राष्ट्र के लोगों के समर्थन से हम अपने मार्ग पर चलते रहेंगे।" 

Pardeep

Advertising