अमेरिका यरुशलम पर फैसला नहीं कर सकता : ईरान

Thursday, May 30, 2019 - 12:55 AM (IST)

मॉस्कोः इजराइल और फिलिस्तान के बीच यरुशलम पर अधिकार को लेकर चल रहे विवाद के बीच ईरान के विदेश मंत्री जावद ज़रीफ़ ने बुधवार को कहा कि यरुशलम फिलिस्तान का हिस्सा है और अमेरिका के पास इस पर फैसला लेने का कोई अधिकार नहीं है।

जावद ने कहा, ‘‘अल-कुद्स ( यरुशलम) पर अमेरिका और इजराइल दोनों का ही अधिकार नहीं है। कुद्स फिलिस्तान और फिलिस्तान के लोगों का है और इतिहास इसका साक्षी। ईरान इस मामले को लेकर फिलिस्तान के साथ खड़ा है।'' ईरान ने फिलिस्तान के साथ अपने सबंधों को मजबूत करने के लिए 1979 में हर रमज़ान के आखिरी शुक्रवार को कुद्स दिवस मनाने कि घोषणा की थी।

उल्लेखनीय है कि इजराइल और फिलिस्तान के बीच येरुसलम पर अधिकार को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया जब अमेरिका ने मई 2018 में यरुशलम में अपना दूतवास खोलने और यरुशलम को इजराइल की धार्मिक राजधानी घोषित कर दिया था।

 

Pardeep

Advertising