अमेरिका ने अफगानियों को ले जाने के लिए विमानन कंपनियों से मांगे विमान
punjabkesari.in Monday, Aug 23, 2021 - 11:51 AM (IST)
 
            
            वाशिंगटन: अमरीकी रक्षा विभाग पैंटागन ने रविवार को कहा कि वह अफगानिस्तान से निकाले गए लोगों को अन्य स्थानों पर पहुंचाने के लिए वाणिज्यिक विमानन कंपनियों से औपचारिक रूप से सहायता मांग रहा है।
अमरीकी रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन ने सिविल रिजर्व एयर फ्लीट कार्यक्रम के प्रारंभिक चरण की शुरूआत की जिसमें 18 विमान मांगे गए हैं। इनमें अमेरिकन एयरलाइन, एटलस एयर, डैल्टा एयरलाइन और ओमनी एयर से प्रत्येक से 3-3 जबकि हवाइन एयरलाइन से 2 और यूनाइटेड एयरलाइन से 5 विमान मांगे गए हैं।

 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            