कोरोना के नए वेरिएंट से अमेरिका और कनाडा अलर्ट, इन देशों के यात्रियों पर लगाया बैन

Saturday, Nov 27, 2021 - 01:35 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका कोविड-19 के वैरिएंट के चलते दक्षिण अफ्रीका एवं सात अन्य अफ्रीकी देशों के गैर-अमेरिकी नागरिकों की यात्रा पर सोमवार से पाबंदी लगाएगा।

वहीं कनाडा ने भी शुक्रवार को घोषणा की कि उसने उन विदेशी यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है जिन्होंने पिछले 14 दिन में अफ्रीका के दक्षिणी भाग की यात्रा की है। कनाडा ने यह निर्णय कोरोना वायरस के नए प्रकार ‘ओमीक्रॉन' के सामने आने के बाद लिया है। 

सरकार के मंत्रियों ने यह भी कहा कि पिछले 14 दिन में अफ्रीका के दक्षिणी भाग की यात्रा करने वाले सभी कनाडाई नागरिकों की जांच भी अनिवार्य होगी। पिछले 14 दिन में कनाडा आने वाले लोगों को भी पृथक-वास में रहने और कोविड संक्रमण की जांच कराने को कहा गया है। 
 

Pardeep

Advertising