अमरीका ने फिर किया पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश

Saturday, Oct 21, 2017 - 12:01 AM (IST)

वाशिंगटन: ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तानी सरजमीं से सक्रिय आतंकी समूहों को पाकिस्तान की ओर से चुनिंदा ढंग से सहयोग करने के रुख में कोई महत्वूर्ण बदलाव नहीं दिखा है। अमरीका के इस अधिकारी की यह टिप्पणी उस वक्त की है जब हक्कानी नेटवर्क द्वारा बंधक बनाए गए एक अमरीकी-कनाडाई दंपति को मुक्त कराने में सहयोग को लेकर अमरीकी अधिकारी पाकिस्तान की सराहना कर रहे हैं।

ट्रंप प्रशासन के अधिकारी ने कहा, ‘‘हम उन आतंकवादी संगठनों को पाकिस्तान के चुनिंदा ढंग से सहयोग करने को लेकर कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं देखते हैं जो हमारे राष्ट्रीय हित और अफगानिस्तान के खिलाफ काम करते हैं या फिर कश्मीर में क्षेत्रीय स्थिरता के लिए खतरा पैदा करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमें कोई फैसला करने से बचना होगा और यह देखना होगा कि क्या उसके व्यवहार में बदलाव आता है।’’ 

Advertising