ट्रक हादसा: एक गलती से मर गई लाखों मधुमक्खियां, करोड़ों रुपए बर्बाद

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2017 - 05:04 PM (IST)

सेन फ्रांसिस्को: अमेरिका के उत्तरी कैलीफोर्निया में एक ट्रक हादसे के बाद लगभग दस लाख मधुमक्खियों को जान गंवानी पड़ी। एबीसी न्यूज की ओर से कल जारी रिपोर्ट के अनुसार मधुमक्खियों को ले जा रहा एक ट्रक एक कार को बचाने के चक्कर में बांध से टकरा गया। इस हादसे के लगभग दस लाख मधुमखियां मर गईं।  

कीमत से करोड़ से ज्यादा
अधिकारियों ने बताया कि ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बारिश की आशंका के कारण जब मधुमक्खी पालकों को लगा की अब मक्खियों को बचाया नहीं जा सकता, तो उन पर साबुन के पानी का छिड़काव कर दिया जिससे सभी की मौत हो गई।  मधुमक्खी पालक नाथन स्मिथ ने बताया कि इन मधुमक्खियों को मोन्टाना से कैलीफोर्निया लाया जा रहा था तभी यह दुघर्टना हो गई। इनकी कीमत दस लाख डॉलर करीब (6 करोड़ रुपए) से अधिक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News