अमरीकी ड्रोन हमले में अलकायदा के शीर्ष आतंकी की मौत

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2017 - 11:37 AM (IST)

वॉशिंगटन: पाकिस्तान में दर्जनों बेकसूर नागरिकों की जान लेने वाले कई हमलों में लिप्त रहा अलकायदा का शीर्ष आतंकवादी कारी यासिन पूर्वी अफगानिस्तान में एक अमरीकी ड्रोन हमले में मारा गया। पेंटागन ने यह जानकारी दी। बताया जाता है कि इस्लामाबाद के मैरियट होटल में 20 सितंबर 2008 को हुए बम विस्फोट में और वर्ष 2009 में लाहौर में श्रीलंका की क्रिकेट टीम को ले कर जा रही बस पर हुए हमले की साजिश यासिन ने ही रची थी। अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में 19 मार्च को किए गए अमरीकी ड्रोन हमले में यासिन मारा गया। 


अमरीकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने कल बताया ‘‘कारी यासिन की मौत इस बात का प्रमाण है कि इस्लाम को बदनाम करने वाले और बेकसूर नागरिकों को सुनियोजित तरीके से निशाना बनाने वाले आतंकवादी न्याय के कटघरे से बच नहीं पाएंगे। पेंटागन ने बताया कि आतंकवाद के खिलाफ अमरीकी हमले में यासिन मारा गया। वह दो अमरीकी कर्मियों सहित दर्जनों बेकसूर लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार था। एक बयान में पेंटागन ने बताया कि बलूचिस्तान के कारी यासिन के संबंध तहरीक ए तालिबान के साथ थे और उसने अलकायदा के कई आतंकी हमलों की साजिश रची थी। बयान के अनुसार इस्लामाबाद के मैरियट होटल में हुए बम विस्फोट में अमरीकी वायु सेना के मेजर रोडोल्फ आई रोड्रिग्ज और नौसेना के क्रिप्टोलॉजिक तकनीशियन थर्ड क्लास पेटी ऑफिसर मैथ्यू जे आे’ब्रायन्ट मारे गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News