सीरिया में ड्रोन हमले में अल कायदा ने नेता के मरने की पुष्टि की

punjabkesari.in Friday, Mar 03, 2017 - 12:38 AM (IST)

काहिरा: आतंकवादी संगठन अलकायदा ने वीरवार को इस बात की पुष्टि कि सीरिया में अमेरिकी नीत गठबंधन सेनाओं के ड्रोन हमले में उसके शीर्ष नेता अूब अल खायर अल मासिरी की मौत हो गई है। अलकायदा की मगरीब और अरब प्रायद्वीप की शाखाओं की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि एक विश्वसाघाती ड्रोन हमले में अल मासिरी की मौत हो गई है और यह अमेरिका तथा उसकी गठबंधन सेनाओं का एक नया अपराध है। 

एक अमेरिकी खुफिया अधिकारी ने बुधवार को बताया था कि सीरिया के उत्तर पश्चिम में इदलिब शहर में रविवार को सीआईए के ड्रोन मिसाइल हमले में अलकायदा का यह शीर्ष नेता उस समय मारा गया था जब वह अपनी कार से कहीं जा रहा था। अमेरिका में 11 सितंबर 2001 के आतंकवादी हमलों के बाद मासिरी ने ईरान में शरण ली थी और अमेरिकी सेनाएं लगातार उसका पीछा कर रही थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News