केले के पत्ते पर भोजन परोस सकती हैं विमानन कंपनियां

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 09:13 AM (IST)

न्यूयार्क: डिस्पोजेबल हैडफोन और प्लास्टिक कटलरी से लेकर खाने के स्क्रैप और टॉयलेट के कचरे से एक अनुमान के अनुसार औसत एयरलाइन यात्री करीब-करीब 3-4 पौंड अधिक कचरा छोड़ता है। यात्रियों और एयरलाइंस को कचरे के बड़े ढेर से निजात दिलवाने के लिए एक ब्रिटिश कंपनी ने केले के पत्तों, कॉफी ग्राऊंड और नारियल की लकड़ी के साथ प्लास्टिक की जगह एक किफायती भोजन ट्रे का निर्माण किया है। प्रिस्टमैनगोड के एसोसिएट स्ट्रैटेजी डायरैक्टर जो रोवन ने कहा, ‘‘विमान पर कचरा एक बड़ा मुद्दा है, प्रति वर्ष करीब 4 अरब यात्री विमान से यात्रा करते हैं।

 

कंपनी अपना ध्यान कम ‘ग्लैमरस’ चीजों की तरफ लगा रही है। आने वाले समय में विमान यात्रियों को केले के पत्तों यां कॉफी ग्राऊंड व नारियल की लकड़ी से बनी ट्रे में खाना परोसा जा सकता है।’’ बता दें कि अब तक हवाई यात्रा के साथ सबसे बड़ा पर्यावरणीय मुद्दा कार्बन उत्सर्जन से जुड़ा है जो पहले से अनुमानित अनुमानों की तुलना में तेज दर से बढ़ रहा है। लेकिन जैसे-जैसे हवाई यात्रा तेजी से सुलभ व सस्ती होती जा रही है, एयरलाइनें पर्यावरण को रोकने के लिए अपनी प्रतिज्ञाओं को सार्वजनिक कर रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News