एयरफ्रांस की उड़ान का इंजन फेल, कराई आपात लैडिंग

Sunday, Mar 10, 2019 - 07:49 PM (IST)

आबीद्जानः एयरफ्रांस की उड़ान ए 380 का इंजन फेल हो गया, जिसके चलते उसे बीच सफर से रविवार सुबह वापस आईवरी कोस्ट लौटना पड़ा और यह हवाईअड्डा पर सुरक्षित रूप से उतर गया। विमान में 500 से अधिक यात्री सवार थे।

ब्लूमबर्ग न्यूज के पत्रकार बाउदेलारे मीयू ने कहा, ‘‘हम लोग नाइजर के ऊपर से (पेरिस के लिए) गुजर रहे थे...मैंने कुछ सेकंड तक आग का एक गोला देखा और फिर विमान के बांयी ओर एक जोर का धमाका हुआ।’ उन्होंने कहा, ‘‘विमान असंतुलित होने लगा और लोग दहशत में आने लगे। पायलट ने कहा कि बायां इंजन खराब हो गया है। हम अबीदजान लौट रहे हैं।’’

एयर फ्रांस के पश्चिम अफ्रीका क्षेत्र के लिए केएलएम प्रबंधक जियां लुस मेवलेस ने इस घटना की पुष्टि की है। मीयू ने कहा कि चार इंजनों वाला यह विशाल विमान दुनिया का सबसे बड़ा यात्री विमान है।

 

Yaspal

Advertising