फ्रांस में तिब्बती संघों ने चीन के खिलाफ निकाली भड़ास, फ्रांसीसी सीनेटर भी प्रदर्शन हुए शामिल

Tuesday, Sep 29, 2020 - 03:06 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः फ्रांस के विभिन्न तिब्बती संघों के सदस्य तिब्बत पर चीन के कब्जे के खिलाफ और 1989 की ल्हासा विद्रोह की 31 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए 27 सितंबर को पेरिस में एफिल टॉवर के पास एकत्र हुए।

 

लगभग 250 तिब्बतियों और मंगोलियाई समुदाय के कुछ सदस्यों ने चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तिब्बत के साथ-साथ शिनजियांग, इनर मंगोलिया मंगोल और हांगकांग में चीनी उत्पीड़न और लोकतंत्र से आजादी की मांग।

 

प्रदर्शनकारियों ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा तिब्बत और भीतरी मंगोलिया में सांस्कृतिक नरसंहार को भी रोकने के लिए कहा। फ्रांसीसी सीनेटर आंद्रे गट्टोलिन भी तिब्बती के लिए अपना समर्थन दिखाने के विरोध में शामिल हुए।

Tanuja

Advertising