चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान के बाद फिजी में कर्फ्यू

punjabkesari.in Thursday, Apr 07, 2016 - 10:23 AM (IST)

सिडनी : दक्षिणी प्रशांत महासागरीय देश फिजी के दक्षिणी इलाके से चक्रवाती तूफान जेना से हुए नुकसान का आकलन करने के बाद आज देश भर में कर्फ्यू लगा दिया गया । देश के दक्षिणी इलाकों में आए इस चक्रवाती तूफान जेना से नुकसान का आकलन करने के बाद कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया ।

तूफान के कारण आए बाढ़ और भारी बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए देश भर में सहायता और आपातकालीन एजेंसियों को काम पर लगाया गया है । वहीं लोगों को घरों के अंदर रहने के निर्देश दिए गए हैं । फिजी के दक्षिणी इलाके से चक्रवाती तूफान जेना के गुजरने के कारण मकानों को व्यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचा है । बच्चों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनिसेफ के फिजी में प्रतिनिधि एलिस क्लेमेंटस ने बताया कि बाढ़ के कारण डायरिया ,आंख का संक्रमण ,डेंगू जैसी बीमारियों के खतरे बढ़ गए हैं ।

गौरतलब है कि गत फरवरी महीने में चक्रवाती तूफान विन्सटन के कारण फिजी के दक्षिणी इलाकों में जबरदस्त नुकसान हुआ था और 42 लोगों की मौत हो गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News