ब्रेक्जिट के बाद ब्रिटेन और अमेरिका में होगा व्यापार समझौता

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2019 - 03:23 AM (IST)

लंदनः ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने ब्रेक्जिट (ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने की प्रक्रिया) के बाद दोनों देशों के बीच एक द्विपक्षीय व्यापार समझौता करने की पुष्टि की है। जॉनसन के कार्यालय ने गुरुवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। इससे पहले जॉनसन ने आज लंदन में डाउनिंग स्ट्रीट स्थित अपने आवास पर पेंस से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

वक्तव्य के मुताबिक दोनों नेताओं ने मुक्त व्यापार समझौते को लेकर अपनी प्रतिबद्धता भी जताई। दोनों नेताओं ने ब्रिटेन-अमेरिका के बीच आर्थिक कार्यकारी समूह बनाने को बेहतर कदम करार दिया। जॉनसन और पेंस ने हांगकांग में विरोध प्रदर्शन और ईरान परमाणु समझौते के अलावा कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News