अफगानिस्तानः हवाई अड्डे के निकट आत्मघाती विस्फोट, 4 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2019 - 01:22 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पूर्वी नांगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद में आतंकवादियों ने मुख्य हवाई अड्डे के निकट एक निर्माण कंपनी पर धावा बोल दिया और एक आत्मघाती विस्फोट किया जिसमें कम से कम चार लोग मारे गये। अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

प्रांतीय पुलिस प्रमुख जनरल गुलाम सनाय स्तानिकजई ने बताया कि बुधवार सुबह कंपनी के गेट पर आत्मघाती हमलावर के खुद को उड़ा लेने की घटना में पांच लोग घायल भी हुये हैं। स्तानिकजई ने बताया कि इसके बाद कई अन्य हमलावर कंपनी में घुस गये जहां इस समय एक मुठभेड़ चल रही है। उन्होंने बताया कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस प्रमुख ने यह भी कहा कि अमेरिकी बल घटनास्थल पर पहुंच गये हैं। इस हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नही ली है। हालांकि, तालिबान और इस्लामिक स्टेट समूह पूर्वी अफगानिस्तान विशेषकर नांगरहार प्रांत में सक्रिय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News