‘फ्रांस की पुलिस न होती तो तुम्हें पीट देता’...‘बाजवा’ को देख आग बबूला हुआ अफगान नागरिक

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 01:41 PM (IST)

पैरिस: पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख (रिटायर्ड) जनरल कमर जावेद बाजवा अपनी पत्नी के साथ छुट्टियां मनाने फ्रांस गए हैं। रविवार को सड़क किनारे बैठे बाजवा को एक अफगान ने घेर लिया और उनकी जमकर बेइज्जती की। घटना के वक्त बाजवा के साथ उनकी पत्नी भी थीं। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाजवा अपनी पत्नी के साथ सीढ़ियों पर बैठे हैं और अफगान नागरिक उन्हें गालियां दे रहा है।

 

शख्स बाजवा को अपनी मातृभाषा में गालियां देता है। नीले रंग की टी-शर्ट पहने बाजवा उसकी शिकायत पुलिस से करने की चेतावनी देते हैं लेकिन वह नहीं रुकता। अफगान नागरिक पश्तो भाषा में बाजवा को गालियां देता है। सोशल मीडिया पर जानकारों ने अनुवाद कर बताया कि अफगान नागरिक ने बाजवा से क्या कहा।

 

जुमुरूद अली शर नामक ट्विटर यूजर के मुताबिक शख्स ने बाजवा से कहा कि तुम्हारे बच्चे स्कर्ट में घूमते हैं और चर्च जाते हैं जबकि अफगानिस्तान कट्टरपंथियों का गुलाम हो गया। अगर पुलिस आसपास नहीं होती तो मैं तुम्हें पीट देता। तुमने अफगानिस्तान में जेहाद का हुक्म दिया और अब यहां बैठकर छुट्टियां मना रहे हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News