दुनिया में दहशत फैलाने वाला फोन हुआ नीलाम

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2017 - 12:09 PM (IST)

वॉशिंगटन:विश्व युद्ध के दौरान पूरी दुनिया में दहशत फैलाने वाले एडोल्फ हिटलर के फोन को अमरीका में नीलाम कर दिया गया है।अमरीका में एक नीलामी के दौरान एडोल्फ हिटलर का निजी टेलीफोन 243,000 डालर में बिका।इस फोन को1 करोड़ 60 लाख रुपए में नीलाम किया गया है।

हिटलर ने दूसरे विश्व युद्ध में इसी टेलीफोन के जरिए कई फरमान दिए थे।बैकेलाइट से बने,काले रंग के इस टेलीफोन को बाद में गहरे लाल रंग से पेंट किया गया था और इसमें ‘हिटलर’ लिख दिया गया था।यह टेलीफोन हिटलर की हार के बाद वर्ष 1945 में बर्लिंन के एक बंकर से मिला था।हालांकि टेलीफोन को नीलाम करने वाले ‘अलेक्जेंडर हिस्टोरिकल ऑक्शन’ ने हिटलर के इस फोन को खरीदने वाला का नाम उजागर नहीं किया है,लेकिन इसकी कीमत 200,000 डॉलर से 300,000 डॉलर के बीच रहने का अनुमान जताया गया है।

टेलीफोन की नीलामी के लिए शुरूआती बोली 1,00,000 डॉलर रखी गई थी।मैरीलैंड की कंपनी ने टेलीफोन समेत करीब हजारों चीजों की नीलामी की। इनमें चीनी मिट्टी से बने अल्सेशियन कुत्ते का एक शिल्प भी शामिल है जो 24,300 डॉलर में नीलाम हुआ।दोनों विजेताओं ने टेलीफोन के जरिए ही बोली लगाई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News