पाकिस्तान के विदेश सचिव बन सकते हैं अब्दुल बासित

punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2017 - 12:04 PM (IST)

इस्लामाबाद : भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित जल्द ही अपने देश में विदेश सचिव बन सकते हैं। पाकिस्तान सरकार ने सैद्धांतिक तौर पर इस आशय का निर्णय ले लिया है। उनके नाम का औपचारिक एेलान अगले सप्ताह में हो सकता है। बासित पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं।

विदेश सचिव के रूप में उनकी नियुक्ति तीन साल पहले ही हो जाती लेकिन तब कुछ तकनीकी वजहों से वह विदेश सचिव नहीं बन पाए थे। बासित जर्मनी में पाकिस्तान के राजदूत भी रह चुके हैं। बासित की संभावित नियुक्ति की यह खबर मीडिया में आई है।

इसी के साथ पाकिस्तान सरकार ने एजाज अहमद चौधरी को अमरीका में पाकिस्तान का राजदूत नियुक्त करने का फैसला किया है। वह मार्च में वाशिंगटन जाकर पदभार ग्रहण कर सकते हैं। दोनों फैसले प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में लिए गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News