एफ-16 लड़ाकू विमान उड़ाने वाले पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बने अब्बासी

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2017 - 10:26 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी आज अमरीका में निर्मित एफ-16 लड़ाकू विमान उड़ाने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए। अब्बासी ने पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) के एक परिचालन वायु शिविर में नवस्थापित एयरपॉवर सेंटर ऑफ ऐक्सीलेंस की यात्रा के दौरान एकल इंजन वाले सुपरसोनिक मल्टीरोल लड़ाकू विमान में उड़ान भरी।

जियो न्यूज की खबर के अनुसार 58 साल के अब्बासी वायुसेना की उड़ान में हिस्सा लेने वाले पाकिस्तान के अब तक के पहले प्रधानमंत्री बन गए। अमरीका में निर्मित एफ-16 लड़ाकू विमान पीएएफ के नंबर 9 स्क्वाड्रन से सम्बद्ध है। पंजाब के सरगोधा सिटी में स्थित मुशाफ वायु शिविर एक प्रतिष्ठित संस्थान है जो अत्याधुनिक सुविधाओं और बुनियादी संरचना से लैस है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News