अब्बासी ने लगाई सुप्रीम कोर्ट से अर्जी, इमरान के असत्यापित दस्तावेजों की होगी जांच

punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2017 - 03:23 PM (IST)

इस्लामाबाद: पीएमएल-एन के नेता हनीफ अब्बासी ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दर्ज कराई है।  इस याचिका में पाकिस्तान के तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान द्वारा पेश किए गए दस्तावेजों असत्यापित को बताया है। इस पर विचार न करने के लिए भी कहा। उन्होंने लिखा कि, खान की परिसंपत्तियों और उसकी कंपनी एनियाजी सर्विसेज लिमिटेड के खातों के संबंध में बैंक लेनदेन का विवरण का असत्यापित हैं।

याचिका के अनुसार, नए दस्तावेजों को प्रस्तुत करने से यह मामला और भी बढ़ता जाएगा। इमरान ने दस्तावेजों के साथ एक लिखित रूप में उन्होंने 2003 में पाकिस्तान के चुनाव आयोग से पहले जमा किए गए वित्तीय दस्तावेजों में अपने खाते से पैसा जमा करने के बारे में बताया है। याचिका में इमरान खान और जहांगीर तेरन को संपत्ति का खुलासा न करने कंपनियों के अस्तित्व के साथ-साथ पीटीआई को विदेशी सहायता प्राप्त पार्टी होने पर अयोग्यता की मांग करने पर जांच शुरु की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News