VIDEO: देखते ही देखते हवा में आग का गोला बना प्लेन, जिंदा जले 41 यात्री

punjabkesari.in Monday, May 06, 2019 - 09:34 AM (IST)

मॉस्कोः रूस में मॉस्को के शेर्मटयेवो हवाईअड्डे पर रविवार को देखते ही देखते एक प्लेन धू-धू कर जल गया और इसमें 41 यात्री जिंदा जल गए। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। टास न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़ स्वास्थ सूत्रों के हवाले से घटना में 41 लोगों की मौत हो गई है। रूस की जांच समिति ने हालांकि अभी तक एक के मरने की पुष्टि की है। अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार दुर्घटना में 10 से ज्यादा लोग भी घायल हुए हैं।
PunjabKesari

मिली जानकारी अनुसार एसएसजे -100 यात्री विमान उत्तर-पश्चिमी रूसी के मुरमांस्क शहर के लिए रवाना हुआ था जहां आपातकालीन लैंडिंग के दौरान विमान में आग लग गई। विमान में चालक दल के पांच सदस्य समेत 78 यात्री सवार थे जिन्हें बाहर निकाल लिया गया हैं। उल्लेखनीय है कि विमान ने स्थानीय समय अनुसार 6 बजे शेर्मटयेवो हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी और लगभग 40 मिनट तक मास्को क्षेत्र में चक्कर लगाने के बाद एक आपातकालीन लैंडिंग की।
 

PunjabKesari

हादसे की वजह फिलहाल शॉटर्सकिर्ट बताई जा रही है। जांच समिति के बयान के अनुसार, हवाई परिवहन पर सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के चलते आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News