ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच पर 4 मीटर तक ऊंची ''पॉटी'' का बना ढेर...लोग छू-छूकर ले रहे सेल्फी!
punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2023 - 01:23 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: ऑस्ट्रेलिया में समुद्र में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा एक अनोखा तरीक अपनाया गया है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में समुद्र में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है, जिसपर लगाम लगाने के लिए वहां के बोंडी बीच पर लगभग 4 मीटर तक ऊंची पॉटी की आक्रति खड़ी की गई है। इसे वेस्ट आइटम्स से तैयार किया गया है और इस आक्रति को इंसान की पॉटी का रूप दिया गया है। जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे है और लोग इसे छू कर सेल्फी लेते दिखाई दिए।
Plastic poo sculpture plops on Bondi Beach for waste awareness on the occasion of #WorldEnvironmentDay #NewZealand pic.twitter.com/8eoRO3vrPh
— Jyotsana Melbourne (@JyotsanaMelborn) June 5, 2023
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में समुद्र में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए वहां कई तरह के जागरूक कार्यक्रम बनाए गए जहां लोगों को प्रदूषण के प्रति अवेयरनेस दी गई। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पर्यावरण मंत्री ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि समुद्र में लोगों द्वारा फेंके जा रहे कचरे और प्लास्टिक की वजह से समुद्री जीवन प्रभावित हो रहा है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो साल 2050 तक मछलियां पूरी तरह के खत्म हो जाएंगी। लेकिन इसके बावजूद लोगों में किसी तरह का बदलाव नहीं आया और वो अब भी समुद्र में बड़े पैमाने पर कचरा फेंक रहे हैं।
वहीं अब बोंडी बीच पर पॉटी की आक्रति खड़ी करने के पीछ मकसद यह है कि ताकि लोगों को यह संदेश दिया जा सके कि उनकी कचरा समुद्र में फेंकने की आदत की वजह से समुद्री जीवों की तकलीफें बढ़ रही हैं और उनकी जिंदगी खतरे में पड़ रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Anant Chaturdashi: आज अनंत चतुर्दशी पर इस विधि से करें पूजा, हर मनोकामना हो जाएगी पूरी

भाजपा का 2024 के चुनावों को लेकर रोहतक में होगा मंथन

Chanakya Niti: इस तरह के लोगों से भगवान हमेशा रहते हैं प्रसन्न, देखें क्या आप भी हैं उनकी गिनती में

Anant Chaturdashi: आज इस कथा को पढ़ने से मिलेगा राजयोग का सुख