पार्क में टहलने निकले ब्रिटिश PM पर भड़क गया शख्स, चुपचाप खड़े सुनते रहे जॉनसन

punjabkesari.in Monday, May 11, 2020 - 12:34 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: ब्रिटेन में लॉकडाउन को लेकर मिले जुले संकेत मिल रहे हैं। जहां एक और देश के लोग कुछ ढील की उम्मीद लगाए बैठे हैं तो वहीं प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने चेताया है कि पाबंदियों में रियायत की बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। हालांकि इस बीच जॉनसन की एक ऐसी तस्वीर सामने आ गई है, जिससे वह फिर चर्चाओं में आ गए।

PunjabKesari

दरअसल बोरिस जॉनसन कॉफी कप को हाथ में पकड़कर वॉक पर निकले लेकिन बिना मास्क के। ऐसे में एक शख्स उन्हे डांट लगाता है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि पार्क में घुम रहा शख्स पीएम को गुस्से से कुछ बोल रहा है। पास में खड़ी एक महिला भी उन पर हंसती हुई दिखाई दे रही है। 

 

इस वाक्य के बाद जॉनसन की आचोचना के साथ साथ तारीफ भी हो रही है। लोगों को कहनस है कि एक आम नागरिक कितने आराम से देश के प्रधानमंत्री से अपने मन की बात कर रहा है और वह भी चुपचाप उसे सुन रहे हैं। कई लोगों ने यह सवाल भी किया है कि पीएम कॉफी लेकर पार्क में टहलने क्यों गए जबकि लॉकडाउन का पालन उन्हें भी करना चाहिए। बता दें कि बोरिस हाल ही में कोरोना का इलाज कराकर वापस आए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News