जब मालदीव में तूफानी समुद्र के बीच 48 लोगों से भरी नाव डूबी, सामने आया खौफनाक वीडियो

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 08:06 PM (IST)

मालदीव : हाल ही में मालदीव में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। 2 मार्च को एक स्पीडबोट, जिसमें 48 लोग सवार थे, खराब मौसम के कारण समुद्र में डूब गई। नाव में पानी भरने लगा और इंजन ने काम करना बंद कर दिया। हालात ऐसे हो गए कि यात्रियों को जीवन रक्षक जैकेट पहनकर समुद्र में कूदना पड़ा।

तूफानी लहरों ने डुबो दी नाव
स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेज़ लहरों के कारण नाव का इंजन पानी से भर गया और धीरे-धीरे पूरी नाव डूबने लगी। यात्रियों ने जीवन रक्षक जैकेट पहनने की कोशिश की, लेकिन कई जैकेट्स ठीक से काम नहीं कर रही थीं। इसके बावजूद सभी लोग समंदर में उतर गए और तब तक तैरते रहे जब तक रेस्क्यू बोट्स मौके पर नहीं पहुंचीं।

सरकार ने जताई राहत, राष्ट्रपति ने घोषित की छुट्टी
इस घटना के समय मालदीव में ‘येलो अलर्ट’ जारी था, जिसका मतलब होता है तूफान और तेज़ हवाओं की चेतावनी। एक दिन पहले ही रिकॉर्ड तोड़ बारिश ने मालदीव में बाढ़ जैसी स्थिति बना दी थी। इसी कारण राष्ट्रपति मोहम्मद मुईज़ू ने 3 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया था।

मालदीव पुलिस ने X (ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए बताया, "सुबह 7:57 बजे हमें सूचना मिली कि ‘हुवान’ नाम की स्पीडबोट धिगुराह से माले जाते समय डूब गई। नाव में 45 यात्री और 3 क्रू सदस्य सवार थे।" पुलिस ने बताया कि राहत दल तुरंत मौके पर भेजे गए और सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया, जिनमें 4 बच्चे भी शामिल थे। सभी को वापस धिगुराह लाया गया और सभी की तबीयत ठीक है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News