शिविर के गार्ड पर 36,000 हत्याओं का आरोप

punjabkesari.in Saturday, Nov 24, 2018 - 01:30 PM (IST)

बर्लिनः जर्मनी के एक व्यक्ति पर नाजी यातना शिविर में 36 हजार लोगों की हत्या  का आरोप लगा है। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यह व्यक्ति शिविर के गार्ड के रूप में तैनात था।
जर्मनी के अभियोजकों ने बर्लिन के रहने वाले हैंस एच (95) नामक व्यक्ति पर ये आरोप लगाए हैं।

उसने ऑस्ट्रिया के मौथैसेन शिविर में इस अपराध को अंजाम दिया था। बर्लिन के लोक अभियोजक दफ्तर की तरफ से शुक्रवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। डेथ हेड बटालियन से संबंधित हैंस एच 1944 से 1945 के दौरान यातना शिविर के गार्ड के रूप में तैनात था। इस दौरान शिविर में 36,223 कैदियों की मौत हुई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News