गाजा में जमीन-आसमान से बरसी मौतः एक दिन में बिछी 91 फिलीस्तीनियों की लाशें, इजराइल में नेतान्यहू के खिलाफ प्रदर्शन तेज

punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 02:59 PM (IST)

International Desk: गाजा पर इजरायली हवाई और जमीनी हमलों में एक ही दिन में 91 फिलीस्तीनियों की मौत हो गई। इनमें गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा के प्रमुख डॉक्टर मोहम्मद अबू सालमिया के परिवार के सदस्य भी शामिल हैं। हमले तब हुए जब हजारों लोग उत्तर गाजा सिटी से भागने की कोशिश कर रहे थे।शनिवार को हुए हमले residential घरों, आश्रयों, विस्थापितों के तंबुओं और नागरिकों की ट्रक यात्रा पर केंद्रित थे। कम से कम 76 लोग इन हमलों में मारे गए। डॉक्टर मोहम्मद अबू सालमिया के भाई, भाभी और उनके बच्चे अपने घर पर हमला होने से मारे गए।

 

हमास ने इन हमलों की निंदा करते हुए कहा कि यह "डॉक्टरों को शहर छोड़ने के लिए एक खूनी संदेश" है। इजरायली सेना ने गाजा सिटी में कई टावर ब्लॉक भी ध्वस्त किए हैं। अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, हजारों लोग लगातार बमबारी और तोपखाने की गोलाबारी से भाग रहे हैं। घायल या फंसे हुए नागरिकों तक बचावकर्मी नहीं पहुंच पा रहे हैं। फिलीस्तीनी सिविल डिफेंस के अनुसार, अगस्त से गाजा सिटी पर हमलों के कारण लगभग 4.5 लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं। विस्थापित लोग सड़कों पर तंबू लगाकर रह रहे हैं, जहां न पानी है, न बिजली और न बुनियादी सुविधाएं। डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (MSF) ने कहा कि स्थिति बेहद कठिन है और स्वास्थ्य, स्वच्छता और पानी तक पहुंच मुश्किल है।

 

इसी बीच तेल अवीव में हजारों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बंधकों की रिहाई के लिए हमास से समझौता करने का दबाव डाला। प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी इजरायल पर दबाव डालने की मांग की।प्रदर्शन अभी तक इजरायली सरकार पर असर नहीं डाल पाए हैं। नेतन्याहू की दाहिनी-सीधी गठबंधन के सदस्य इसे "इजरायल के दुश्मनों को फायदा पहुंचाने वाला" बता रहे हैं। बंधकों के परिवार का कहना है कि गाजा में जारी इजरायली सैन्य कार्रवाई उनके प्रियजनों के लिए मौत का कारण बन सकती है। विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ रहे हैं और कुछ प्रदर्शन नेतन्याहू के घर तक पहुंच चुके हैं, ताकि संदेश जाए: “अब और नहीं।” 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News