नेपाल-चीन सीमा पर बाढ़ में बह गए 9 लोगों की मौत व 20 लापता, मीलों दूर मिले शव(Videos)

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 11:21 AM (IST)

International Desk: नेपाल के रसुवा जिले में मानसून की बारिश के कारण नदी में बाढ़ आ जाने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई तथा 20 अन्य लापता हो गए। साथ ही बाढ़ के कारण देश को चीन से जोड़ने वाला ‘‘फ्रेंडशिप ब्रिज'' बह गया। चीन में सोमवार रात को मूसलाधार मानसूनी बरसात के कारण नेपाल में भोटेकोशी नदी में बाढ़ आ गयी। ‘रिपब्लिका' अखबार की खबर के अनुसार, नदी में बाढ़ आने से कम से कम नौ लोग बह गए। उनके शव कई मील दूर धादिंग और चितवन जिलों से बरामद किए गए।

 

🔴On the morning of July 8, a powerful #flood destroyed the #MiteriBridge in northern Nepal, which connects the country with #China.

According to local authorities, 18 people went missing near the Rasugadhi border post. Among them are three police officers, nine local residents… pic.twitter.com/7j5QanENt5

— News.Az (@news_az) July 8, 2025

काठमांडू से 120 किलोमीटर उत्तरपूर्व में रासुवा जिले में स्थित ‘मितेरी पुल' सोमवार देर रात सवा तीन बजे आयी बाढ़ में बह गया। पुल बहने से लापता हुए 20 लोगों में से तीन सुरक्षा कर्मी हैं और छह चीनी नागरिक बताए गए हैं। इलाके में कई बचावकर्मी मौजूद हैं। बाढ़ ने जिले की चार जलविद्युत परियोजनाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे राष्ट्रीय विद्युत ग्रिड को कम से कम 211 मेगावाट बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई। उफनती नदी 23 मालवाहक कंटेनर, छह मालवाहक ट्रक और 35 इलेक्ट्रिक वाहन बहा ले गयी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News