श्रीलंका में ईस्टर रविवार विस्फोट मामले में 89 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 07:53 PM (IST)

कोलंबो : श्रीलंका में 21 अप्रैल को हुए सिलसिलेवार विस्फोट की घटना में संलिप्तता को लेकर कम से कम 89 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता एसपी रूवान गुनासेकरा ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार संदिग्धों को अभी आपराधिक जांच विभाग और आतंकवाद जांच विभाग की हिरासत में रखा गया है। उन्होंने कहा कि और संदिग्धों का पता लगाने के लिए पूरे देश में तलाश अभियान चलाया जा रहा है , हालांकि इनमें बहुत से लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। 

इससे पहले श्रीलंकाई सेना के कमांडर महेश सेनानायके ने रविवार को एक विशेष बयान में आम लोगों से सामान्य स्थिति में लौट आने तथा बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की थी। उन्होंने सभी ऐहतियात सुरक्षा इंतजाम बरते जाने का आश्वासन दिया है। उल्लेखनीय है कि 21 अप्रैल को ईस्टर के मौके पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेटे से जुड़े मुस्लिम चरमपंथियों ने होटलों और गिरिजाघरों पर हमले किए थे जिनमें 250 से ज़्यादा लोग मारे गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News