8 साल के बच्चे ने तोड़ा लिंबो स्केटिंग का विश्व रिकाॅर्ड

punjabkesari.in Saturday, May 06, 2017 - 04:18 PM (IST)

नई दिल्लीः क्या आपने कभी लिंबो स्केटिंग या रोलर लिंबो किया है? आपमें से अधिकांश ने तो इस खेल के बारे में सुना भी नहीं होगा लेकिन दिल्ली के रहने वाले 8 साल के एक लड़के ने अपने नए विश्व रिकाॅर्ड से भारत का नाम रोशन किया है। मूल रूप से मणिपुर के रहने वासे तिलुक केसाम ने सबसे लंबी अंडर बार लिंबो स्केटिंग में  अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर एक नया रिकॉर्ड बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है।

तिलुक ने 145 मीटर की लिंबो स्केटिंग का नया रिकॉर्ड बनाया है। इसके लिए महज 30 सेमी ऊंचा बार्स बनाया गया था। तिलुक ने इससे पहले दिसंबर 2015 में 116 मीटर की लिंबो स्केटिंग का रिकॉर्ड बनाया था। तिलुक ने रोलर स्केटिंग लिंबो की शुरूआत महज 3 साल पहले की थी। वो 2013 से स्केटिंग का अभ्यास कर रहा है और अब तक 42 ट्राॅफी और कई सर्टिफिकेट जीत चुका है। तिलुक दिल्ली में ब्लूबेल इंटरनैशनल स्कूल में दूसरी क्लास का स्टूडैंट है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News