अमेरिका ने बगदाद एयरपोर्ट पर दागे रॉकेट, 8 लोगों की मौत, ईरान का टॉप कमांडर भी मरा

Friday, Jan 03, 2020 - 08:36 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः ईराक की राजधानी बगदाद में एयरपोर्ट पर रॉकेट हमले से करीब 8 लोगों के मारे जाने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में इराक और ईरान के कई टॉप कमांडर के मारे जाने की भी खबर है। कई इराकी सैनिक भी घायल हो गए हैं। इस अमेरिकी हमले में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के क्वाड फोर्स के कमांडर मेजर जनरल कासिम सोलेमानी की भी मौत हुई है।

इराक की टीवी और तीन अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि बगदाद के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई हमले में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के क्वाड फोर्स के कमांडर जनरल कासिम सोलेमानी की मौत हो गई है। इतना ही नहीं, इस हमले में ईरान द्वारा समर्थित सेना के डिप्टी कमांडर की भी मौत हो गई है। इस हमले के लिए अमेरिका को जिम्मेदार बताया जा रहा है। बता दें कि बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर ईरान समर्थित मिलिशिया द्वारा नए साल की पूर्व संध्या के हमले के बाद अमेरिका के साथ तनाव के बीच यह हमला हुआ है।

Seema Sharma

Advertising