PAK में कोयला खदान के ढहने से 8 की मौत

punjabkesari.in Sunday, Mar 13, 2016 - 03:20 PM (IST)

पेशावर: पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम कबायली इलाके में एक कोयला खदान में गैस विस्फोट होने से मरने वालों की संख्या आठ हो गई है जबकि चार अन्य के लापता होने या मरने की आशंका है । बचाव अधिकारियों ने कहा कि खदान कल आेरकाजी एजेंसी में ढह गई जहां 65 मजदूर फंस गए ।  इलाके में भारी बारिश हो रही है जिससे बचाव अभियान बाधित हुआ है ।

बहरहाल अधिकारियों ने कहा कि गैस जमा होने से विस्फोट के कारण खदान ढह गई । सेना और फ्रंटियर कोर के 100 से ज्यादा सैनिक बचाव अभियान में शामिल हैं । बचाए गए मजदूरों का इलाज चल रहा है । मरने वाले और घायलों में अधिकतर शांगला जिले के हैं ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News