सरेआम मौत का तांडव! पब्लिक पर हुई अंधाधुंध फायरिंग, 7 लोगों की मौत, मच गया हाहाकार, देखें Video
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 09:10 AM (IST)

नेशनल डेस्क। दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर में एक बार फिर खून-खराबे का माहौल है। सैंटो डोमिंगो डे लॉस त्साचिलास प्रांत के एक पूल हॉल में सैनिकों की वर्दी पहने हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें सात लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। महीने भर के अंदर इस जगह पर सामूहिक गोलीबारी की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 17 अगस्त को भी एक ऐसे ही हमले में सात लोग मारे गए थे।
क्या हुआ था उस रात?
रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर रात करीब 10:30 बजे एक वाहन से आए और नुएवो अमानेसर इलाके में स्थित पूल हॉल में लोगों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार मारे गए लोगों में से एक और घायल हुए दो लोगों का आपराधिक इतिहास रहा है। हमलावरों ने काले कपड़े और टोपी पहन रखी थी। हमलावरों ने जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया था वह बाद में शहर के दूसरे हिस्से में जली हुई मिली।
यह भी पढ़ें: School Holiday: खुशखबरी! 17 सितंबर को है सरकारी छुट्टी, बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, जानें क्या है वजह?
El asesinato de siete personas se miró en vivo a través de un live de Tiktok. El hecho ocurrió en un billar del barrio Santa Rosa, en Santo Domingo de los Tsáchilas. Varias de las víctimas tenían antecedentes penales#elgobiernoconlagenteec#Ecuador#subsidio#CharlieKirk#bbtvi pic.twitter.com/2IAKlGRvZ4
— Diego Pinto Galárraga (@dpin1980) September 13, 2025
इक्वाडोर में बढ़ता अपराध
इक्वाडोर में अपराध की दर तेजी से बढ़ रही है। 2025 की पहली छमाही में देश में 4,619 हत्याएं दर्ज की गईं जो पिछले साल की तुलना में 47% ज्यादा है। इस बढ़ती हिंसा के चलते राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ ने जनवरी 2024 में 'आंतरिक सशस्त्र संघर्ष' की स्थिति घोषित कर दी थी और मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की थी।
इक्वाडोर में अपराध का इतिहास पुराना है। 2023 में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो विलाविसेंशियो की भी एक चुनावी रैली के दौरान सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।