चीन में भारी बारिश से 7 की मौत, 24 लापता

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 03:15 PM (IST)

चेंगदुः चीन के दक्षिण पश्चिमी प्रांत सिचुआन प्रांत के आबा तिबेतान और किआंग स्वायत्तशासी इलाके में भारी बारिश के कारण सात लोगों की मौत हो गयी तथा 24 अन्य लापता हैं। प्रांतीय आपदा प्रबंधन ब्यूरो के मुताबिक इस प्रांत में मंगलवार की देर शाम तक हुई भारी बारिश से 17 शहर प्रभावित हुए और इसके कारण कम से कम छह लोग घायल हो गये जिनमें तीन की हालत गंभीर है।

PunjabKesari

इस दौरान भारी बारिश के कारण भूस्खलन से प्रभावित वेंचुआन काउंटी से 34 हजार से अधिक पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसके अलावा 13 हजार और पर्यटकों को सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी है। वेनचुआन के वोलोंग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में फंसे 12 हजार से अधिक पर्यटकों को निकालने के प्रयास में स्थानीय प्रशासन जुटा हुआ है।

PunjabKesari

इस बीच बारिश से बुरी तरह प्रभावित वोलोंग के जेंग्डा शहर में बुधवार तड़के बिजली आपूर्ति और आपातकालीन संचार सेवायें बहाल कर दी गयीं हैं जबकि पेयजल आपूर्ति अभी भी बाधित है। प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव अभियान अभी जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News