कांगो में तेल टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने से 60 लोगों की मौत, कई झुलसे

punjabkesari.in Sunday, Oct 07, 2018 - 04:04 AM (IST)

किन्शासा: कांगो के पश्चिमी हिस्से में शनिवार को एक राजमार्ग पर तेल के एक टैंकर की दूसरे वाहन से ङ्क्षभड़त के बाद करीब 60 लोगों की मौत हो गई और 100 लोग झुलस गए। क्षेत्र के कार्यवाहक गर्वनर ने यह जानकारी दी। ‘एक्टुअलाइट.सीडी’ वेबसाइट के अनुसार, कांगो सेंट्रल क्षेत्र के अंतरिम गर्वनर अतोऊ माताबुआना ने कहा, ‘60 लोगों की मौत हो गई और 100 लोग झुलस गए।’
PunjabKesari
हादसा राजधानी किन्शासा को अटलांटिक महासागर के तट पर स्थित देश के अकेले बंदरगाह मतादी से जोडऩे वाले राजमार्ग पर हुआ। यह जगह किसांतु शहर के पास है और राजधानी से पश्चिम में करीब 120 किलोमीटर दूर है। संयुक्त राष्ट्र के रेडियो नेटवर्क ‘ओकपी रेडियो’ ने कहा, ‘टैंकर में विस्फोट से उठी आग की लपटे तेजी से फैली और इनकी चपेट में आसपास के घर आ गए।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News