अफगानिस्तान में सैन्य विश्वविद्यालय के बाहर विस्फोट, 6 की मौत व कई घायल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2020 - 12:48 PM (IST)

काबुल: अफगानिस्तान के काबुल में एक सैन्य विश्वविद्यालय के बाहर मंगलवार को आत्मघाती बम विस्फोट में 6 लोगों की मौत हो गई व कई लोग घायल हो गए। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत राहिमी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि विस्फोट में सैन्य कर्मियों समेत कई लोग घायल हुए हैं। बाद में और आवश्यक सूचनाएं मीडिया के साथ साझा की जाएंगी। 

 

प्रवक्ता ने बताया कि घायलों की संख्या की अभी गिनती की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शी अहमद समीर ने बताया कि कार बम विस्फोट आज सुबह स्थानीय समयानुसार सात बजकर पांच मिनट पर हुआ जब सैन्य छात्र और विश्वविद्यालय के कर्मचारी मार्शल फहीम नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी में जाने के लिए आ रहे थे।

 

समीर ने बताया कि घटनास्थल की घेराबंदी कर ली गई है और विस्फोट के बाद सुरक्षा बलों ने चेतावनी के तौर पर कई राउंड की गोलीबारी भी की।  विस्फोट में व्यस्त सड़क पर जा रहे कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं। बचाव दल, पुलिस और सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। किसी भी आतंकवादी समूह ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।                


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News