अब ऑस्ट्रेलियाई तट के पास कांपी धरती, 6.6 तीव्रता वाले भूकंप से सहमे लोग
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 11:00 AM (IST)

Melbourn: ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पश्चिमी तट के पास बुधवार को समुद्र में 6.6 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया, लेकिन अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस भूकंप से किसी भी तरह की सुनामी का खतरा नहीं है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (US Geological Survey - USGS) के अनुसार, यह भूकंप हिंद महासागर में आया और इसका केंद्र पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के अल्बानी शहर से करीब 2,069 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित था। भूकंप की गहराई जमीन के नीचे 10 किलोमीटर थी, जिसे सामान्य रूप से "उथला भूकंप" माना जाता है और ऐसे भूकंप आमतौर पर ज़्यादा झटके पैदा कर सकते हैं।
संयुक्त ऑस्ट्रेलियाई सुनामी चेतावनी केंद्र (Joint Australian Tsunami Warning Centre) ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस भूकंप के बाद ऑस्ट्रेलिया या अंटार्कटिका के किसी भी हिस्से के लिए सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। भूकंप तटीय क्षेत्रों से काफी दूर समुद्र के भीतर आया, जिस कारण भूकंप के झटके जमीन पर महसूस नहीं किए गए और न ही किसी प्रकार की क्षति या जनहानि की कोई सूचना मिली है।