इंडोनेशिया के तनीमबार में 6.4 तीव्रता का भूकंप

punjabkesari.in Monday, Mar 26, 2018 - 09:45 AM (IST)

सिडनी/वाशिंगटनः इंडोनेशिया के तनीमबार द्वीपों के तटीय क्षेत्रों में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। अमरीकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग(यूएसजीएस) के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गयी। शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गयी। यूएसजीएस के अनुसार भूकंप का केन्द्र तनीमबार द्वीप समूह में सौमलकी से 222 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित रहा।

भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।  प्रशांत सुनामी चेतावनी केन्द्र ने सुनामी से संबंधित कोई चेतावनी जारी नहीं की है। ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के मुताबिक बांडा समुद्र में 171.5 किलोमीटर की गहराई में आये भूकंप के झटके ऑस्ट्रेलिया के डार्विन शहर में भी महसूस किए गए। मौसम विभाग ने ऑस्ट्रेलिया में सुनामी के खतरे से इंकार किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News