ब्राजील बना कोरोना का दूसरा सबसे बड़ा गढ़: दुनिया में 53.06 लाख संक्रमित, चीन में कोई नया केस नहीं

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 01:44 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कोरोना वायरस के कहर से जुझ रही दुनिया में अब तक 53.06 लाख संक्रमित हो चुके हैं और  मौतों का आंकड़ा 3 लाख 40 हजार 40 हो गया है। जबकि 21 लाख 60 हजार 39 लोग ठीक हुए हैं। अमेरिका में 24 घंटे में 1260 लोगों की जान गई है और संक्रमण के 24 हजार 197 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में मरने वालों की संख्या 97 हजार 647 हो गई है, जबकि 16 लाख 45 हजार 94 लोग संक्रमित हैं। महामारी की शुरुआत के बाद पहली बार चीन में संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। कोरोना की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी। पहला मामला 31 दिसंबर को सामने आया था। अब तक यहां 4634 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 82 हजार 971 लोग संक्रमित हो चुके हैं।


कोरोना का दूसरा सबसे बड़ा गढ़ बना ब्राजील
ब्राजील अब रूस को पीछे छोड़ते हुए  संक्रमित लोगों के मामलों में दूसरे नंबर पहुंच गया है। ब्राजील में  24 घंटे में 20,803 नए मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमित लोगों की संख्‍या बढ़कर 3,30,890 हो गई है। ब्राजील में हालात इतने खराब हैं कि सड़क पर 30 घंटे तक लाश पड़ी रही लेकिन उसे उठाने कोई नहीं आया।ब्राजील में बीते 24 घंटे में 1,001 संकमित मरीजों की मौत हुई जिससे कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 21,000 हो गई। इस लातिन अमेरिकी देश में संक्रमण का प्रकोप बहुत अधिक है। इस बीच यहां यह बहस चल रही है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में ढील दी जाए या फिर और सख्त पाबंदियां लगाई जाए। रियो डी जेनेरियो के मेयर ने कहा कि वह चाहते हैं कि अगले कुछ दिनों में गैर जरूरी सामान की दुकानों को धीरे-धीरे खोला जाए।

 

चीन में 28 नए बिना लक्षण वाले मामले
स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि चीन में 28 नए बिना लक्षण वाले (असिंप्टोमेटिक) मामले सामने आए हैं, जबकि देश में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। बिना लक्षण वाले मामलों में से ज्यादातर मामले कोरोना वायरस का केंद्र रहे वुहान से हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि अब तक, विदेशों से आए 26 सहित 370 बिना लक्षण वाले मामले क्वारंटीन में रहे रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को कोरोना का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है।

 

तुर्की में संक्रमितों की संख्या घटी
तुर्की में 24 घंटे में संक्रमण के 952 मामले सामने आए हैं। 25 मार्च के बाद से यह संक्रमितों की संख्या में सबसे कम संख्या है। स्वास्थ्य मंत्री फहरेटिन कोजा ने शुक्रवार देर ट्वीट किया- संक्रमितों की कुल संख्या 1,54,500 हो गई है। शुक्रवार को 27 मरीजों की जान गई है। मरने वालों की संख्या 4,276 हो गई है।”

 

 

UAE में  994 नए मामले
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में महामारी के 994 नए मामले आने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या 27,892 हो गई है। यूएई स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि कई विदेशी नागरिकों में नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, सभी की हालत स्थिर है। देश में अब तक 13,798 लोग ठीक हो चुके है। वहीं, मरने वालों की संख्या 241 हो गई है।

 

दक्षिण कोरिया में नाइट क्लब, बार फिर बंद
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से ज्यादातर घनी आबादी वाले सियोल मेट्रोपॉलिटन इलाके से हैं जहां अधिकारियों ने हजारों नाइट क्लब, बार और काराओके रूम बंद करवा दिए हैं ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने शनिवार को जो आंकड़े घोषित किए उनके मुताबिक देश में संक्रमण के कुल 11,165 मामले हैं और मृतकों की संख्या 266 है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News