पाकिस्तान में मां-बेटी की नुकीली चीज से निर्मम हत्या
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 11:35 AM (IST)
इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान में मां और बेटी की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। लाहौर के फैक्ट्री एरिया में मां 50 वर्षीय शकीला और बेटी 20 वर्षीय अलीशा की किसी नुकीली चीज से हत्या कर दी गई। दोनों के शव घर से बरामद हुए। जानकारी के मुताबिक घटना फैक्ट्री एरिया में घटी है। मृतकों की पहचान 50 वर्षीय शकीला और 20 वर्षीय अलीशा के रूप में हुई है।
ARY न्यूज के मुताबिक पुलिस और फोरेंसिक टीमें तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गईं। दोनों की हत्या के लिए इस्तेमाल की गई नुकीली वस्तु को फोरेंसिक के लिए भेजा गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।
इससे पहले मर्डर की ऐसी ही घटना कराची की रिजविया सोसायटी में घटी,जहां एक मां ने अपनी बेटी की हत्या कर दी थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में मां ने अपनी बेटी की हत्या करने के बाद खुद को मारने की कोशिश की थी लेकिन बच गई। वह गंभीर रूप से घायल है और वर्तमान में स्थानीय चिकित्सा सुविधा में उसका इलाज चल रहा है।