लंगूर के कारण  50,000 लोग अंधेरे में

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2017 - 02:11 PM (IST)

लुसाकाः ज़ांबिया  में एक लंगूर ने देश के दक्षिण में मौजूद एक पावर स्टेशन पर बिजली के तारों के साथ छेड़खानी की है जिस कारण 50,000 से अधिक लोगों के घरों की बिजली गुल हो गई। रविवार को लंगूर ने बिजली के तारों पर चढ़ कर उन्हें खींच दिया जिस कारण ब्लैकआउट हो गया।

पावर कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि लंगूर को बिजली का तगड़ा झटका लगा। इस झटके से किसी भी इंसान की मौत हो सकती थी, लेकिन लंगूर  गंभीर घायल हो गया है। प्रवक्ता हेनरी कपाटा ने कहा कि यदि ये काम किसी इंसान के किया होता तो उसे इसके लिए सज़ा दी जाती। लंगूर को बचा लिया गया है और उसे वन्य विभाग के कर्मचारियों को सौंप दिया गया है,फ़िलहाल उसका इलाज चल रहा है।

ये पावर स्टेशन ज़ांबिया के लिविंगस्टोन शहरमें है जो पर्यटकों के बीच बेहद मशहूर है। ये राष्ट्रीय उद्यान के नज़दीक है और यहां काफ़ी जंगली जानवर आते रहते हैं।फ़िलहाल बिजली के तारों को दुरुस्त कर लिया गया है ताकि लिविंगस्टोन और नज़दीकी पश्चिमी प्रांत में रहने वालों को परेशानी न हो। बीते साल भी इसी तरह की एक घटना में एक बंदर के कारण पूरा देश अंधेरे में डूब गया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News